Category
|
भारत में नरेला (राजस्थान और मध्य प्रदेश) दो जगह ओर है. यह एक जाति गोत्र भी है. आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में नरेला एक गली का नाम है. Nari Narela विश्व की एक मशहूर बेली Dancer है. यह नाम टर्की, स्पेन में भी मशहूर है. लेकिन जिस नरेला की बात कर रहे हैं, वह दिल्ली (भारत की राजधानी) में है.
मूलत: पुराना नरेला पाना मामूरपुर, पाना पापोसियान व पाना उद्यान तीन गांव की जमीन पर बसा हुआ है. अब नरेला सब सीटी के नाम से यह डी. डी. ए. का (रोहिणी-द्वारिका के बाद) तीसरा मेगा शहरी विस्तार बनने जा रहा है. नरेला को उत्तर पश्चिम जिले में एक SUB DIVISION (मॉडल टाऊन, सरस्वती विहार की तरह) बनाया गया है. नरेला पुराने समय से व्यापारिक व सामरिक नजरिय़े से महत्वपूर्ण रहा है.नरेला मे स्थित भोरगढ गांव से प्राप्त प्रमाणों से ज्ञात होता है कि सिंधू घाटी की सभ्य़ता काल से ही यहां बसावट रही है. यहां कुषाण कालीन प्रमाण भी मिले हैं. दिल्ली सलतन्त के काल 13 वीं शताब्दी से ही नरेला सेनाओं के रूकने व आवागमन मे सहायक एक स्थान रहा है. 1605 ई. में स्वंय जहांगीर नरेला मे ठहरा था. मुगल शासक जहांगीर की आत्मकथा जहांगीरनामा मे नरेला सराय का वर्णन आया है. नरेला का तालाब एक एतिहासिक धरोहर है. मराठ फौजौ के सिपाहसलार अनंता जी मानकेश्वर ने नरेला के आसपास से ही 1761 की पानीपत की तीसरी लडाई में अहमदशाह अब्दाली को खदेडा हालांकि बाद मे हार गया. धराणी जोहड नरेला का वह ऐतिहासिक स्थान है जहां आजकल नरेला बस टर्मिनल है यहां गांव की बेटी रत्नी देवी (जो कि बल्लभगढ के राजधराने की बहुरानी थी) जो 1857 मे अंग्रेजों अत्याचार के बाद आकर बस गई थी. नरेला का मंशा देवी का मेला दूर दूर तक मशहूर है.1890 में यहां दिल्ली अम्बाला कालका रेलवे लाईन के आ जाने से क्षेत्र से अब व्यापार करना और भी आसान हो गया. अग्रेजों के शासन काल में 1913 में यहां सीविल हस्पताल की स्थापना की गई. 1918 में ही अग्रेजों के द्वारा नरेला अनाज मंडी बनाई गई जो प्रारम्भ चार एकड क्षेत्रफल में थी. 1918 में हेली रिफा-ए-आम संस्था की मदद से नरेला का पहला स्कूल लाला मुस्ददी लाल ने अन्य स्थानिय सहयोगियों की मदद से शुरू किया. 1919 में दिल्ली प्रशासन द्वारा नरेला Notified Area Committee गठित की. 2 जनवरी 1935 को गांधी जी नरेला आये थे और नरेला में हरिजन कांफ्रेन्स का उदघाटन किया.स्वामी ओमानन्द सरस्वती ने नरेला का कन्या गुरूकुल अपनी 70 एकड जमीन दान में देकर 1956 में शुरू किया. 1961 में नरेला को दिल्ली नगर निगम क्षेत्र का हिस्सा बना लिया. 1959 में नरेला मंडी को Bombay Agricultural Produce Marketing Act, 1939 के अंतगत नियमित कर दिया गया. 1967 में नरेला से स्वामी श्रद्घानन्द कालेज का शिक्षण काय गांधी आश्रम से आरम्भ हुआ, बाद में कालेज अलीपुर में स्थानांतरित हो गया. 1976 सन में Delhi Agricultural Produce Marketing Act, 1976 के अंतगत दिल्ली प्रशासन के तहत यहां की पहली कमेंटी बनी. पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, बाबु जगजीवन राम, काशीराम, चौधरी चरण सिहं और व्रंदा करात नरेला आये हुए है. नरेला क्रषि उत्पादन और उससे जुडे समान के व्यापार का केन्द्र रहा है, लेकिन 1980 के दशक से नरेला का औघोगिक विकास शुरू हुआ और आज 3000 से ज्यादा फैक्ट्रीयों में उत्पादन लगातार हो रहा है. आजकल दिल्ली के खास औघोगिक इलाकों में से एक है. इस औघोगिक विकास से हम सभी अवश्य लाभांवित होंगे। |